छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
संस्कृति प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बना सुपरस्टार देवेन्द्र जांगडे
देवेन्द्र जांगडे सुपर हिट जोहार छत्तीसगढ़ फ़िल्म में अपना एक्टिंग और डायरेक्शन से सभी दर्शकों के दिल मे अपनी जगह बना चुके है, देवेन्द्र जांगडे सतनामी समाज के प्रथम सफल हीरो है जिनकी फ़िल्म 50 दिन तक सिनेमाघरों में धूम मचाई है अभी देवेन्द्र जांगडे जी ने बताया कि उनके पास फिल्मो की काफी लम्बी लिस्ट है
एक्टर देवेन्द्र जांगडे को अब समाज की संस्कृति रीति-नीति को संरक्षित रखने के लिये संस्कृति प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बनाया गया ।आज़ाद प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे