नई दिल्ली: सोमवार को यूट्यूब अचानक डाउन हो गई है। इसके ना चलने से यूट्यूब प्रेमियों का दिल सा बैठ गया है। बहुत से लोगों ने बार-बार यूट्यूब को लैपटॉप और मोबाइल पर ओपन करने की कोशिश की। लेकिन ट्विटर पर फिलहाल कुछ भी खुलता नहीं दिख रहा है। सिर्फ बफरिंग का सिंबल बनकर आ रहा है।
मशहूर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और जीमेल अचानक डाउन हो गया है. पूरी दुनिया के यूज़र यूट्यूब और जीमेल नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
जीमेल डाउन होने की शिकायत पर जवाब देते हुए जीमेल ने ट्विटर पर यूज़र से पूछा, “क्या आप कुछ और जानकारी साझा कर सकते हैं कि आपके जीमेल अकाउंट के साथ क्या हो रहा है. ये भी की आप जीमे कैसे चला रहे हैं (एंड्रोइड, आइआईओएस या ब्राउज़र पर)? हम हम मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.