छत्तीसगढ़बड़ी खबर

इस महीने में सिर्फ 17 दिन ही खुलेंगे बैंक, जल्द ही निपटा ले बैंक के सारे काम, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

New Delhi : Reserve Bank of India रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से आई एक बढ़ी खबर आपको बता दे की बैंकों में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिबार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. वही अगस्त माह में कुल 4 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे रविवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं.

अगस्त 2023 में इस दिन रहेंगे बैंक बंद –

6 अगस्त 2023 – रविवार

8 अगस्त 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात

12 अगस्त 2023- दूसरा शनिवार

13 अगस्त 2023- रविवार

15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त 2023- पारसी नव वर्ष (शहंशाही)

18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि

20 अगस्त 2023- रविवार

26 अगस्त 2023- चौथा शनिवार

27 अगस्त 2023- रविवार

28 अगस्त 2023- पहला ओणम

29 अगस्त 2023- थिरुवोणम

30 अगस्त 2023- रक्षाबंधन

31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल

बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button