
बिलासपुर: रेलवे फाटक के पास महिला की निर्वस्त्र लाश मिली है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी फ़ाटक के पास की घटना है. इन मामले में पुलिस जांच में जुटी है. मामला हत्या है या आत्माहत्या का जांच के बाद खुलासा होगा. पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सोशल मीडिया के जरिए और आसपास के लोगों की मदद से शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसकी विवेचना अब सिविल लाइन पुलिस कर रही है एवं महिला की पहचान किए जाने की पूरी कोशिश सिविल लाइन थाना के द्वारा किया जा रहा है