breaking news ; छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले को लेकर रायपुर जेल में बंद निखिल चंद्राकर का…एक्स गर्लफ्रेंड का आरोप, कहां चंद्राकर ने किया बलात्कार,

रायपुर। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले को लेकर रायपुर जेल में बंद निखिल चंद्राकर नामक आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला भी दर्ज हुआ है। चंद्राकर नामक आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 377 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। निखिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने बलात्कार का मामला खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई है।
बता दे की छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और अवैध वसूली के मामले में ED ने निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से ईडी की टीम निखिल चंद्राकर की खोजबीन में जुटी हुई थी। निखिल लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके बाद उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार लाया गया। निखिल चंद्राकर को ईडी ने कोयला और अवैध वसूली के मामले में किंगपिन का प्रमुख सहयोगी बताया था। इसके साथ ही इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी का बेहद खास बताया जा रहा था।
ईडी के अनुसार निखिल चंद्राकर सूर्यकांत तिवारी का वह मोहरा था, जिसे कोड वर्ड के माध्यम से इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे थे। कोयले के पैसे को हवाले के रूप में लाने ले जाने का काम निखिल चंद्राकर करता था।निखिल चंद्राकर को लेकर यह खबरें थी कि निखिल ने ही ईडी की शुरुआती पूछताछ में कोड के साथ दर्ज लेन देन को डिकोड किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद निखिल चंद्राकर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। इसके साथ ही कोर्ट में निखिल चंद्राकर के परिजनों ने आवेदन भी दिया था, जिसमें निखिल पर दबाव बनाकर बयान दर्ज करने की बात कही गई थी। इस बयान और शिकायत के बाद निखिल चंद्राकर फरार बताया जा रहा था।