तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत, बाबाधाम के लिए निकले थे

बलरामपुर। जिले से एक दुर्घटना ग्रस्त खबर सामने आया है. यह ग्राम फुलीडूमर घाट के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनडीहा के रहने वाले कुछ लोग बीती रात कार में सवार होकर बाबाधाम के लिए निकले थे। तभी ग्राम फुलीडूमर के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोगों का नाम अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।