अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर महिला प्रकोस्ट द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रायपुर;अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर महिला प्रकोस्ट द्वारा प्रतिभा इंस्टिट्यूट नर्सिंग कॉलेज खुटेरी में किया गया वृक्षारोपण वही प्रदेश अध्य्क्ष श्रीमती मंजू यदु ने बताया की जलवायु परिवर्तन के दौर में पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण एक अच्छी पहल है। लेकिन जब हम वृक्ष लगाए तो उसके संरक्षण का भी संकल्प लें जब नन्हा पौधा बड़े वृक्ष का आकार न लें तब तक हमें उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी हमारा पेड़ पौधा लगाने की सार्थकता होगी
इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ रखी गई है हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए इस दिन दुनिया भर के संगठन एक साथ आते हैं। स्कूल और कार्यालय श्रमिकों और छात्रों को पेड़ लगाने या कुछ स्थानीय भूमि को साफ करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ये छोटे-छोटे प्रयास पर्यावरण पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। पर्यावरण की स्थिति में सुधार के लिए सरकार और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को समस्याओं से लड़ने और हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए एक साथ आना चाहिए। सख्त कानून लाने, प्लास्टिक के उपयोग की निंदा करने और अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषण पर अंकुश लगाने और पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सकती है। यह जागरूकता फैलाने में मदद कर सकता है और लोगों को तब प्रदूषण के स्तर की गंभीरता को कम करने में मदद कर सकता है।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ महिला प्रकोस्ट सभी 32 जिलों में सौ सौ पेड़ पौधा लगाने का संकल्प लिया है. जिसमे आम,आँवला, पीपल, कटहल, कदम, अशोक, नीम, जाम,जामुन, इत्यादि पेड़ रोपित किये गये।
वही अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारीगण श्रीमती मंजू यदु, प्रदीप यदु, श्रीमती विद्या यादव, देव यादव, श्रीमती सुनीता यादव, कमल यादव, श्रीमती किरण राजेश यादव, स्टेट बैंक प्रबंधक राकेश सुमन यादव, लक्ष्मी यादव गोपाल यादव, सुश्री माधुरी,