छत्तीसगढ़

ट्रकों की चोरी करके , कटिंग कर कबाड़ियों को बेचते थे पार्ट्स,आरोपी गिरफ्तार

खमतराई का मामला का खुलासा खुले स्थानों पर खड़े ट्रक को चोरी कर उसे रायपुर के कबाड़ी के पास खपाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोपितों के साथ ही उसे काटकर खपाने वाले कबाड़ी कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से ट्रक के कटे हुए टुकड़े और सवा लाख रुपये नकद जब्त किया गया है। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया बीते 24 से 26 जून की दरम्यानी रात को डबरापारा चौक आफताब गैरेज के पास से एक ट्रक क्रमांक सीजी-12 सी 2255 चोरी हो गया था। ट्रक चालक अवध बंजारे ने ट्रक मालिक अनिल पांडेय को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद दो जुलाई को खुर्सीपार थाना में घटना की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए डबरापारा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। जिससे पता चला कि एक कार क्रमांक सीजी-15 सीयू 1110 सवार कुछ लोगों ने कई बार ट्रक के चक्कर काटे थे। इस संदेह के आधार पर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर पतासाजी शुरू की तो पूरे गिरोह के बारे में जानकारी हुई।

इसके बाद आरोपित आयुष पांडेय निवासी मैत्री नगर रिसाली, आबिद अंसारी निवासी बेगम बाई गली पद्मनाभपुर दुर्ग, मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम सेलूद उतई और कबाड़ी कारोबारी शिव बच्चा तिवारी निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी रायपुर और मोहम्मद साकिर निवासी बिरगांव गाजीनगर उरला खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया।

आपको बता दे की आरोपित आयुष पांडेय ने अपने दो साथी आबिद अंसारी और मोहम्मद अहमद के साथ मिलकर ट्रक को चोरी किया था। चोरी करने के बाद आरोपित ट्रक को लेकर आरोपित शिव बच्चा तिवारी के हीरापुर रायपुर स्थित कबाड़ के ठिकाने पर गए थे और ट्रक को बेच दिया था। ट्रक को खरीदने के बाद आरोपितों ने उसे गैस कटर से काट दिया था और ट्रक को पूरे पार्ट्स को अलग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button