बाजे डमरू से होगा सावन का आगाज 10 जुलाई को बजेगा भोलेनाथ का डमरू,अनुराग शर्मा के स्वर में

सूफी भजनों की गायकी में मशहूर पंडित विवेक शर्मा के संगीत से सजा और गायक अनुराग शर्मा की मखमली आवाज के साथ गीतकार अशोक तिवारी की कृति है बाजे डमरू। भगवान शंकर को समर्पित यह गीत एमडी एंटरटेनमेंट छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल पर 10 जुलाई से देखा जा सकेगा। इस गीत में दिनेश साहू, रवि शर्मा और दिलीप बैस अभिनय करते नजर आएंगे, खास बात यह है कि कोरियोग्राफर दिलीप बैस ने इस गीत में भगवान शंकर का किरदार निभाया है और जबरदस्त डांस भी किया है। बाजे डमरू के निर्माता दिनेश साहू हैं जिन्होंने इसके पूर्व कई सारे गीतों में अभिनय किया है। वर्तमान में पंडित विवेक शर्मा और अशोक तिवारी की जोड़ी वाले गीत खूब वायरल हो रहे हैं, दोनों की जुगलबंदी बाजे डमरू में भी दिखाई देगी।
एमडी इंटरटेनमेंट के निर्माता व अभिनेता दिनेश साहू ने बताया कि भगवान शंकर की कृपा यूं तो सभी पर रहती है लेकिन हमारे द्वारा यह गीत भगवान शंकर को समर्पित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस गीत का म्यूजिक और बोल कमाल के हैं जिसे गायक अनुराग शर्मा ने बड़े ही अच्छे ढंग से स्वरबद्ध किया है। यह वीडियो 4K अल्ट्रा एचडी पर शूट किया गया है जिसे कैमरे में कैद किया है राजू देवदास ने। बुधवार को इस गीत का पोस्टर विमोचन श्री साईं स्टूडियो में किया गया। इस दौरान गीत के कलाकार, गायक, लेखक और म्यूजिक डायरेक्टर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। गीत का संपादन और पोस्टर डिजाइन अशोक हियाल ने किया है