
आरंग: सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीपला फाउंडेशन के संयोजन में किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्मित शाट फिल्म खेती अपन सेती के दो लाख से अधिक विवर्स होने के उपलक्ष्य में कलाकारों ने चॉइस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र आरंग में एकत्रित होकर फिल्म की समीक्षा किए। साथ जन सरोकार को लेकर बनी यह शाट फिल्म की अपार सफलता व लोगों की मांग से प्रोत्साहित होकर जल्द ही पीपला फाउंडेशन के संयोजन में गौ माता के संरक्षण, संवर्धन पर आधारित शाट फिल्म निर्माण करने का निर्णय लिये है।जिसकी स्क्रिप्ट राइटिंग वरिष्ठ पत्रकार व राइटर आनंदराम को तथा फिल्म का निर्देशन, संयोजन की जिम्मेदारी नवाचारी शिक्षक महेन्द्र पटेल को दिया गया है।
वहीं च्वाइस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रति माह पच्चीस से तीस गरीब बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर पीपला फाउंडेशन के संरक्षक व खेती अपन सेती के कलाकार आनन्दराम, पारसनाथ साहू, समाजसेवी अजय कांकरिया,दूजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल, गिरधारी साहू, कोमल लाखोटी, संजय मेश्राम, मोहन सोनकर,दीपक चंद्राकर, लोकेश साहू,यादेश देवांगन, अशोक साहू, नाचा कलाकार परमानंद साहू,कुलेश्वर मानिकपुरी,पुरानिक साहू सहित बड़ी संख्या में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।