भिलाई में छात्रावास खुलने से दिव्यांग बच्चे होंगे लाभान्वित,यशवंत

आरंग – रविवार को कबीर कल्याण आश्रम भिलाई में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए छात्रावास का शुभारंभ किया गया।जिसमें अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ आरंग के समस्त पदाधिकारियों तथा जिले के अन्य विकासखण्डों से दृष्टिबाधित छात्रों की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर कबीर कल्याण आश्रम से संत विजयेन्द्र साहेब ने कहा अंचल व छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र के दृष्टिबाधित छात्र आश्रम में संचालित छात्रावास मे रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे वहीं ब्रेल लिपि तथा आधुनिक उपकरणों व इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से पढ़ाई लिखाई की सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।वहीं अभनपुर विधायक प्रतिनिधि के रूप में पधारें यशवंत साहू ने आश्रम द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों के लिए छात्रावास की शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहा दिव्यांगो के लिए इस प्रकार की पहल बहुत ही अनुकरणीय है। जहां आज लोग केवल लाभ में जी रहे हैं। वहीं दृष्टिबाधित छात्रो के लिए छात्रावास के साथ साथ निःशुल्क शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
निश्चित रूप से इससे अंचल व प्रदेश के अनेक दिव्यांग छात्र लाभान्वित होंगे इस मौके पर बड़ी संख्या में गुरु पूर्णिमा में शामिल हुए संतों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए सभी दिव्यांगो को आश्रम की ओर छाता भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आरंग विकासखण्ड से स्पेशल एजुकेटर लोकेश कुमार साहू ने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह छात्रावास उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी होगा जिन्हें घरेलू समस्या व समुचित देखभाल के अभाव में अपने पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। आगे चलकर यह छात्रावास एक अच्छे आवासीय विद्यालय का आकार ले सकता है। जहां दिव्यांग बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं अमर ज्योति दिव्यांग संघ ने भी इस पहल की स्वागत करते हुए आमश्र समिति व पीपला फाउंडेशन आरंग का आभार जताया।
इस अवसर पर पीपला फाउंडेशन के सदस्यों, संतों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।