देशबड़ी खबर

BIG NEWS: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से किया बाहर, 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए अध्यक्ष को लिखा पत्र…

महाराष्ट्र: सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में नार्वेकर ने कहा, ‘मुझे राकांपा के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराने के अनुरोध वाली जयंत पाटिल की याचिका मिली है. मैं उसे सावधानीपूर्वक पढ़ूंगा. मैं उसमें उल्लेखित बातों का अध्ययन करूंगा और याचिका पर उचित फैसला लूंगा.’ यह पूछे जाने पर कि राकांपा के कितने विधायकों ने अजित पवार का समर्थन किया है, इस पर नार्वेकर ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कोई सूचना नहीं है.’ अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नए नेता की नियुक्ति पर फैसला लेना उनका विशेषाधिकार है.

राकांपा ने निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार को जितेंद्र आव्हाड को राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया. ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा से विधायक आव्हाड ने कहा कि राकांपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उन्हें पार्टी का मुख्य सचेतक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. अजित पवार के साथ ही एनसीपी के आठ अन्य विधायक भी एनडीए सरकार में मंत्री बनाए गए हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार तथा पार्टी के आठ अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर उचित कदम उठाएंगे. राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को बताया था कि उनकी पार्टी ने अजित पवार तथा आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि राकांपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से बाहर कर दिया. इसके अलावा कल महाराष्ट्र सरकार में बतौर मंत्री शपथ लेने वाले सभी 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

ये विधायक हैं…
1 अजीत अनंतराव पवार
2. छगन चंद्रकांत भुजबल
3. दिलीप दत्तात्रेय वालसे पाटिल
4. हसन मियालाल मुश्रीफ
5. धनंजय पंडितराव मुंडे
6. धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम
7. अदिति सुनील तटकरे
8. संजय बाबूराव बनसोडे
9. अनिल भाईदास पाटिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button