अवैध शराब बिकी करने वाले के खिलाफ छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही

गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 02.07.2023 को पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में नवीन पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा के प्र0आर0 511 धनुष निषाद एवं अन्य स्टाफ को हमराह लेकर दोपहर को घर पकड़ की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें आरोपी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1600 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया। आरोपी कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में प्र0आर0 511 धनुष निषाद, आरक्षक 569 मिथलेश मरकाम, आर0 267 सुरेश सबर, आर0 77 अरविंद जाटवर, आर0 630 अवध पटेल व सैनिक 122 देवव्रत निषाद की सराहनीय भूमिका रही । –