Sukma Breaking : नक्सलियो ने किया दो IED ब्लास्ट CRPF कोबरा 206 के 10 जवान घायल,ब्लास्ट में घायल कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद
जिला संवाददाता – मोहित सागर , 7000170113
सुकमा जिले में नक्सलियो ने दो IED ब्लास्ट किया है जिसमे 10 जवान घायल हुए है वही एक जवान शहीद हुए है 8 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर हेलीकाप्टर से भेजा गया है वही कल देर रात ताड़मेटला के करीब हुई ब्लास्ट में घायल कोबरा 206 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये है 10 जवना घायल हो गए है वही घटना में घायल अन्य 8 जवानों को बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया वही दो जवान को हल्की चोट आई है जिनका इलाज चिंतलनार केम्प में जारी है शनिवार को सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया.
ब्लास्ट में 2 अफसरों सहित 10 जवान जख्मी हो गये थे.नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल,तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वाईंट आपरेशन चलाया गया. देर शाम को ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गये घटना में करीब 10 जवान के घायल हो गये थे जिन्हें रात में ही एयर लिफ्ट कर रायपुर रिफर किया गया.घायलों में से एक असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये घटना की पुष्टि सुकमा एस पी के एल धरु ने की है