फिर खेलेंगे गेड़ी फुगड़ी भंवरा और पेट्रोल 17 से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाएं गेड़ी फूगड़ी खेलती नजर आएंगी दरअसल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई से किया जा रहा है जो 27 सितंबर तक चलेगा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार ने मार्गदर्शिका तैयार की है कार योजना और नियम बना ली गई है
बता दे की राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेलों का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और शहरी क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दी गई है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल होंगे जो खेल इस प्रतियोगिता में होंगे उनके नाम इस प्रकार हैं गिली डंडा पिट्ठू लंगडी तोड़ कबड्डी खो-खो रस्साकशी दौड़ 100 मीटर दौड़, लंबी कूद ,रस्सीकूद,कुश्ती।इस खेल प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंग
आयु वर्ग 18 वर्ष 40 और से अधिक के लोग शामिल होंगे प्रतियोगिता के लिए आयोजन का स्तर इस प्रकार है राजीव युवा मितान क्लब जून 8 क्लब को मिलाकर एक जोन होगा विकासखंड नगरीय क्लस्टर स्तर जिला संभाग और राज्य स्तर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिताएं 17 से 22 जुलाई तक जॉनी स्तर पर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक विकासखंड नगरीय क्लस्टर स्तर पर 7 अगस्त से 21 अगस्त तक जिला स्तर पर 25 अगस्त से 4 सितंबर तक तथा संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर तक राज्य स्तर पर 25 सितंबर से 27 सितंबर चलेगी