
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिलाई में पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचा उनसे मुलाकात की और भोजन किया। विमानतल से श्री शाह चीजें उषा बारले के घर पहुंचे। वहां जाने के बाद सीधे सभा स्थल जहां पहुंचे जहां प्रदेश के सभी प्रमुख नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री ओम माथुर भी मौजूद थे। सभा स्थल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल समेत अनेक नेताओं ने उनका स्वागत किया।
स्वागत के बाद शुरू हुए संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में एक रुपए के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को आने वाले चुनाव के दौरान केंद्र मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।