RAIPUR Weather of Chhattisgarh : तूफान बिपरजॉय कल शाम गुजरात के तट से टकराने के बाद बेहद खतरनाक हो गया है।
रायपुर : Weather of Chhattisgarh : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल शाम गुजरात के तट से टकराने के बाद बेहद खतरनाक हो गया है। ये तूफान तेज़ी के साथ सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं इस तूफ़ान का असर देश के कई अन्य राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।
Weather of Chhattisgarh : मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून आने में देरी होगी। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून की रफ़्तार धीमी हो गई है। इसी कारण से अब प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय आगे बढ़ गया है। इसके चलते प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 18 से 21 जून के बीच मानसून के रफ़्तार में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है।