छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा काँग्रेस के आवाहन पर ग्राम पंचायत कुण्डेल में कार्यरत महिला समूहों का किया सम्मान…

संवाददाता – देव प्रसाद बघेल

गरियाबंद: मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा काँग्रेस के आवाहन पर ग्राम पंचायत कुण्डेल में कार्यरत महिला समूहों का सम्मान किया गया। जो कड़ी धूप में अपनी मेहनत से, गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का काम कर रही जिन महिलाओं का आज पूरे प्रदेश में गौठान में जा कर युवा कांग्रेस के के द्वारा महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कुण्डेल में गौठान पर कार्य कर रही लगभग 15 महिलाओं का साल श्रीफल भेंट का सम्मान किया गया है। जिससे महिलाएं सम्मान पाकर काफी खुश नजर आये।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र साहू तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य ने सबसे पहले गौठान पहुंचे जहां गौठान का निरीक्षण कर महिलाओं से मुलाकात भी किये जिसके बाद स्कूल चैक पहुंच कर महिलाओं का साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। तो वहीं शैलेन्द्र साहू ने उद्बोधन करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महिलाओं के लिए लगातार काम कर रहे है और रोजगार देने की भी काम कर रहे हैं जिससे आज पूरे प्रदेश में महिलाएं काफी खुश हैं और निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही युवा के भी लगातार सरकार काम कर रहे हैं जिससे प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलेश्वर सोनवानी
उपाध्यक्ष- युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा ने भी महिलाओं का गुलाल व श्रीफल भेंट कर महिलाओं सम्मान किया। जिसमें रुप से तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य शैलेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कुलेश्वर सोनवानी, वेदांत साहू, सरपंच रामेश्वरी राजेश सिन्हा, पंच मनबोध बघेल, गोपाल चक्रधारी, गौठान अध्यक्ष बिसन दीवान, युवा मितान क्लब अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, गौठान महिला अध्यक्ष गायत्री यादव, दीपक सिन्हा, बृज चक्रधारी, दुखहरण, रमेश सिन्हा, लेवर अध्यक्ष लोमश यादव, गज्जू सिन्हा, तोरन, चेतन सिन्हा, बसंत, मनोज, साधू, अभिनन्दन, रोहन, झाली, इश्वर, साकिर, सुंदरलाल, गुनेश, नन्दु, याकुब, सज्जू, खिलेन्द, गोविंदराम, पुनारद, जीतनरायण, राजेश, मुकेश, खोलू, सहित बारी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button