देशबड़ी खबर

एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर गिरोह का भंडाफोड़, पांच बदमाश गिरफ्तार

पंचकूला: पंचकूला साइबर क्राइम की टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान से 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है. डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर निकिता खट्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ करीब 100 लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद इन बदमाशों को ढूंढ़कर गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है. इन लोगों के पास से 24 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचकूला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.gang busted

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पंचकूला में एक नाबालिग लड़के को एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर उससे 1.18 लाख रुपये ठगे थे. इसकी एफआईआर साइबर थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपी उदयपुर में कमरा किराए पर लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे.

पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अब तक करीब 100 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. इसके बाद उनसे और भी कई खुलासे हो सकते हैं. आरोपी पिछले 1 साल से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के हाथ आए आरोपियों की पहचान राजेंद्र, राहुल, मोहनलाल, दिलीप और मनीष के रूप में हुई है और सभी राजस्थान के रहने वाले हैं gang busted

पीड़ित नाबालिक लड़के ने शिकायत में पुलिस को बताया कि WhatsApp के माध्यम से आरोपियों ने लड़कियों की फोटो भेजी फिर जबरदस्ती 500 रुपये ट्रांसफर करवाए. उसके बाद दबाव बनाकर होटल की बुंकिग के लिए 5000/- रुपये ठगे. इसके बाद आरोपियो ने पीड़ित नाबालिक लड़के पर लड़की की प्राईवेसी तथा ब्लड इंफेक्शन की जांच का दबाव बनाकर लड़की के नाम पर क्यआरकोड भेजा. इसके बाद अलग-अलग तरीके से करीब 1 लाख 18 हजार 500 रुपये की राशि ठग ली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button