पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे से पहले बड़ी डील की तैयारी है. भारत का रक्षा मंत्रालय आज अमेरिका से MQ-9 रीपर ड्रोन की खरीद पर मुहर लगाने वाला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ड्रोन सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे. पीएम मोदी के अमेरिका जाने से पहले भारत और अमेरिका के बीच ये रक्षा सौदा होने जा रहे हैं. रक्षा सूत्रों के अनुसार, गुरुवार यानी आज रक्षा मंत्रालय की एक हाईलेवल मीटिंग के दौरान इन ड्रोनों के अधिग्रहण पर चर्चा करेगा. उन्होंने कहा कि पहले योजना इन ड्रोनों को लेने के लिए उनकी संख्या को 30 से घटाकर 18 या उससे कम करने की थी. हालांकि, अब भारत के तीनों सेनाओं के लिए 10-10 यानी 30 ड्रोन खरीदने की मूल योजना पर आगे बढ़ने की उम्मीद है. History will be made on tour
अमेरिका से MQ-9 रीपर ड्रोन की डील
भारतीय नौसेना इन ड्रोनों के लिए प्रमुख सर्विस है और मामले को पूरी तरह से आगे बढ़ा रही है. तीनों सेनाओं की स्वदेशी स्रोतों से समान प्रकार के मध्यम ऊंचाई और लंबे समय तक चलने वाले ड्रोन के लिए जाने की भी योजना है. इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनकी मेजबानी करेंगे.
PM के अमेरिका दौरे पर बनेगा इतिहास!
गौरतलब है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम भी बनेंगे. भारतीय अमेरिकियों का कहना है कि अमेरिकी-कांग्रेस को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा गया निमंत्रण अमेरिका और भारत के बीच संबंधों के ऐतिहासिक महत्व की याद दिलाता है, खासतौर से इंडो-पैसिफिक एरिया में वैश्विक शांति और समृद्धि के साझा सपने और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. History will be made on tour
भारत के दुश्मनों की उड़ी नींद
भारत-अमेरिका की नई डील से देश के दुश्मन देशों की नींद उड़ गई है. इस डिफेंस डील से भारत और अमेरिका पास आ रहे हैं. जान लें कि अमेरिका दुनियाभर में हथियायों का सबसे बड़ा विक्रेता है