धमतरी: शहर की सबसे बड़ी समस्या यातायात की बिगड़ी तस्वीर है जिसकी वजह से ही ज्यादातर हादसे होते है सड़क में यातायात का दबाव कम करने और सुगम यातायात के लिए चार नयी राह खुलेगी जिसके लिए सार्थक बैठक भी हुईं है ज्ञात हो कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल के द्वारा महापौर विजय देवांगन की मांगों पर शहर के प्रमुख मार्ग धमतरी से गंगरेल तक सड़क निर्माण, गोकुलपुर वार्ड से बिलाई माता मंदिर होते हुए नहर नाका चौक तक सड़क निर्माण, सिहावा चौक से कोलियारी तक सड़क निर्माण, रत्नाबांधा चौक सिग्नल से ग्राम मुजगहन तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई जिसे लेकर बुधवार को रेस्ट हाउस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यपालन अभियंता सहित विभाग के अन्यअधिकारियों की बैठक लेकर सार्थक चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिया
3 दिवस के भीतर सर्वे कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग को विद्युत विभाग एवं नगर निगम की टीम के साथ मिलकर 3 दिवस के भीतर सर्वे कर आने वाली समस्याओं से अवगत कराने का निर्देश दिया जिसे समाधान निकल सके।
1 हफ्ते में एस्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित करने का दिया निर्देश
बैठक के दौरान महापौर ने कार्यपालन अभियंता को 1 हफ्ते के अंदर शासन को टेक्निकल स्वीकृति के लिए प्रेषित करने का निर्देश देते हुए टेक्निकल स्वीकृति के पश्चात तत्काल निविदा आमंत्रण करने का निर्देश भी दिया।
सड़क चौड़ीकरण के साथ लगेंगे आकर्षित लाइट, बनेगा फुट पाथ, डिवाइडर में लगाए जाएंगे फूलदार पौधे
बैठक में एक एक तरफ 7 -7 मीटर का रोड निर्माण के साथ 1.3 मीटर डिवाइडर बनाया जायेगा जिसमे आकर्षक फूलदार पौधे लगाए जाएगा। साथ ही दोनों तरफ की सड़कों के बाजू पैदल चल रहे राहगीरों के लिए 1.5 मीटर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा जिससे शहर में होने वाले धूल से नागरिकों को निजात मिलेगी, साथ ही आकर्षित लाइट लगाया जाएगा जिसे शहर की सुंदरता में चार चांद लगेगा।
चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांगों को रखा गया ध्यान
महापौर विजय देवांगन के अथक प्रयासों से शहर के चार सड़कों के चौड़ीकरण की सौगात मिलने के पश्चात अध्यक्ष महेश जसूजा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने महापौर से मिलकर आभार व्यक्त किया था साथी ही सड़क चौड़ीकरण को ड्रेन टू ड्रेन बनाए जाने की मांग की थी जिससे पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था हो सके जिसे लेकर संवेदनशील महापौर ने पीडब्ल्यूडी की बैठक में एस्टीमेट ड्रेन टू ड्रेन तैयार करने का निर्देश दिया।
पुराने डामरीकरण रोड पर नया डामरीकरण रोड बनाने हेतु मिली 17 करोड़ की स्वीकृति
बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया की शहर के पुराने डामरीकरण रोड पर नया डामरीकरण करनी हेतु शासन से 17 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसको लेकर भी तैयारी की जा रही है जिस पर जिला अध्यक्ष, महापौर एवं दिव्याजन बोर्ड अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा की जल्द से जल्द इस पर निविदा आमंत्रण कर बरसात के पश्चात ही कार्य चालू किया जाए।