छत्तीसगढ़बड़ी खबर

BJP ने अपने 5 पार्षदों को पार्टी से निकाला, क्रॉस वोटिंग का आरोप

बलरामपुर। जिले के नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिस पर सोमवार को वोटिंग हुई. भाजपा के पांच पार्षदों ने पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग की. जिसके बाद पांच पार्षदों को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस संबंध में पार्टी ने लेटर भी जारी किया है. मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल का कहना है कि “प्रदेश संगठन की सहमति से यह फैसला लिया गया है. allegation of cross voting

पिछले 20-25 दिनों से बलरामपुर के राजपुर नगर पंचायत में राजनीतिक माहौल गर्म है. लगातार चल रही उठा-पटक के बाद कांग्रेस ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम किया. प्रस्ताव पर कल सोमवार को वोटिंग हुई

. जिसमें बीजेपी के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. भाजपा के पार्षदों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की. इसमें पार्षद जयगोपाल अग्रवाल, ललीता गुप्ता, पंकज जायसवाल, धरम सिंह, वीरकुंवर पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है. allegation of cross voting

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button