पसीने की वजह से काला पड़ गया है चेहरा तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

स्किन का ध्यान रखने के लिए हर कोई अपने अलग-अलग तरीके को ट्राई करते हैं। लेकिन कई बार उनका असर भी स्किन पर दिखाई नहीं देता। ये समस्या सबसे ज्यादा गर्मी में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण हमारी स्किन पर कालापन होने लगता है। इससे न केवल चेहरा डार्क दिखाई देने लगता है। बल्कि चेहरे का ग्लो भी गायब हो जाता है। अगर आपके चेहरे पर भी पसीने आने की वजह से कालापन हो गया है तो इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। the face has turned black
हल्दी का करें इस्तेमाल
पसीने से चेहरे पर आए कालेपन को आप हल्दी के इस्तेमाल से दूर क[td_block_video_youtube playlist_title=”” playlist_yt=”” playlist_auto_play=”0″]र सकती हैं। सामग्री हल्दी- 1/2 चम्मच बेसन- 2 चम्मच दही-1 चम्मच नींबू का रस-1 चम्मच बनाने का तरीका इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन लें। अब इसमें हल्दी, दही और नींबू का रस मिक्स करें। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें। फिर इसका पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इसे करीब 30 मिनट के लिए चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद पानी से इसे साफ कर लें।
टिप्स:
इस तरीके को आप हफ्ते में 1 या 2 बार ट्राई कर सकती हैं। इसे भी पढ़ें: चेहरे और गर्दन का कालापन हटाने के लिए अपनाएं ये 3 नुस्खे, 1 हफ्ते में दिखेगा फर्क ओटमील का करें इस्तेमाल ओटमील स्किन के लिए काफी लाभकारी होती है। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल चेहरे के कालेपन को दूर (कालेपन को दूर करें घरेलू उपाय) करने के लिए कर सकती हैं। सामग्री ओटमील- 2 चम्मच दही- 1 चम्मच शहद- 1/2 चम्मच बनाने का तरीका सबसे पहले एक कटोरी में ओटमील को पीसकर डालें। the face has turned black
सामग्री
हल्दी- 2 चम्मच दही- 1/2 चम्मच गुलाब जल- 1 चम्मच बनाने का तरीका इसके लिए एक बाउल में हल्दी डालें। अब इसमें दही और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स करें। मिक्स किए हुए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर लगा सकती हैं। टिप्स: इसको लगाने के तुरंत बाद धूप में बाहर न निकलें। नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।