दिल्ली। केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को रविवार की रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया। यह पद लगभग पांच महीने से रिक्त था। बता दें कि नितिन अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय में संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि अग्रवाल को बीएसएफ महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। (Became the new Director General of BSF)
पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद पांच महीने से अधिक समय से बीएसएफ प्रमुख का पद रिक्त था। तब से सीआरपीएफ के डीजी सुजॉय लाल थाउसेन बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। नितिन अग्रवाल की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई जब बीएसएफ ने दिल्ली में अपने बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के साथ द्विवार्षिक चार दिवसीय सीमा वार्ता शुरू की। इस वार्ता के लिए सुजॉय लाल थाउसेन बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजीबी डीजी मेजर जनरल एकेएम नजमुल हसन कर रहे हैं। (Became the new Director General of BSF)