
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बस्तर सांसद दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गोडसे को आतंकवादी बताया है। दरअसल केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने दंतेवाड़ा में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर गांधी के हत्यारे हैं (Godse is a terrorist)
तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं। वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिन्हें बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता। इसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासत छिड़ गई है। अब उनके बयान पर पलटवार करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। महात्मा गांधी के हत्यारे को देश कभी माफ नहीं करेगा। लेकिन आरएसएस और भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा करती है। ये दोनों हमेशा से गांधी को अपमानित करती है (Godse is a terrorist)