रायपुर: बूढ़ातालाब में CM का कार्यक्रम, चाय पी रहे ABVP कार्यकर्ता दुकान पर ही गिरफ्तार प्रेस नोट आगे सीएम का कार्यक्रम है अपलोग बाहर नहीं जा सकते बोलकर अभाविप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
आज अभाविप रायपुर के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिस प्रकार से गिरफ़्तार किया ऐसा शायद ही देश में कभी हुआ होगा ABVP के कार्यकर्ता हंसी मज़ाक़ करते चाय पी रहे थे अचानक पुलिस आयी और उसी चाय दुकान पर ABVP के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर ली जब अभाविप कार्यकर्ताओं ने वजह पूछा तो कहा गया आगे सीएम का कार्यक्रम चल रहा है एहतियातन अपलोग बाहर नहीं जा सकते अभविप कार्यकर्ताओं पर अपराधी की तरह कार्यवाही की गयी।अभाविप के कहना है की ये गिरफ़्तारी नहीं कार्यकर्ताओं को बंधक बनाया गया था और प्रशाशन ने तानाशाही रवैया अपनाया है ये कार्यवाही ग़ैरक़ानूनी है अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है अभविप इस ग़ैरक़ानूनी कार्यवाही की कड़ी निंदा करती है गिरफ़्तार हुए कार्यरकताओ में विभोर ठाकुर,आकाश शर्मा,शेखर झा,अंकित तिवारी,शानू सिंह थे।