
रायपुर। शहर में एक बार फिर कई जगहों पर आईटी का छापा पड़ा है. शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग समेत रायपुर के कई जगहों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा आईटी की टीम दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर भी पहुंची है. शहर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर आईटी के निरीक्षण जारी है. बता दें कि ईडी की छापेमारी शांत होने के बाद दो तीन दिनों से आईटी के छापे की चर्चा शुरू हो गई थी. सोमवार देर शाम-रात को आईटी छापे की खबरें आने लगी थीं. हालांकि बाद में यह जानकारी आई कि ईडी ने पेंशनबाड़ा में किसी परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. वहीं, 20 लाख कैश मिलने की भी बात आई थी. (income tax department raid)