
जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने बगीचा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवड़ाड के प्राचार्य सुषमा आशा मनिला खलखो को प्राप्त शिकायत की जांच प्रभावित न हो इस हेतु शासकीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरडेग के प्राचार्य हेतु अस्थायी रूप से कार्य करने आदेशित किया है। (action on female principal)
उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवड़ाड के छात्र-छात्राओं एवं पालकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवड़ाड के प्राचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं से अच्छा व्यवहार नहीं करने अधिक परीक्षा फीस लेने स्कूल में गाली-गलौज करने की गंभीर आरोप है। (action on female principal)