
नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक युवक की नृशंस हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान देवली गांव निवासी देवराज और आयुष थापा के रूप में हुई है। राजू पार्क क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय सचिन को सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दोनों आरोपियों ने चाकू मार दिया था। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।(Soul will tremble after watching CCTV video)
नेब सराय इलाके में सचिन की चाकू से गोद कर हत्या दी गई, सीसीटीवी आया सामने। @CPDelhi @DelhiPolice @DCPCR @News1IndiaTweet pic.twitter.com/mUXnm53HaF
— kiranpal singh News1india (@baaghikiranpal) June 6, 2023
चंदन चौधरी, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने कहा, जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस द्वारा अपराध स्थल को संरक्षित किया गया था और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया था। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब सचिन को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उसने कहा कि देवराज और आयुष ने उसे चाकू मारा था। आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक के बीच करीब एक साल पहले हुए विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी। डीसीपी ने कहा, सचिन ने आरोपी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।(Soul will tremble after watching CCTV video)