
रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर तक पारा 40 डिग्री के पर पहुंच जा रहा है। लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील भी की है। दरअसल, मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने का असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भी दिखेगा। वहीं मौसम विभाग ने सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है। (Alert issued regarding Lu)