IPL 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच किसी एक टीम का ही फाइनल खेलने का ख्वाब परवान चढ़ पाएगा. इरादे दोनों ही टीमों के बुलंद हैं. खासकर सनराइजर्स के तो और भी ज्यादा क्योंकि वो लगातार 4 जीत के साथ दूसरे क्वालिफायर के मुकाम तक पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली ने ग्रुप स्टेज पर आखिरी मुकाबले में RCB को पस्त जरूर किया था पर उससे पहले वो अपने 4 मुकाबले लगातार हारे हैं.
दिल्ली के पास बदले का मौका
IPL 2020 के ग्रुप स्टेज पर अगर दिल्ली और हैदराबाद के भिड़ंत की बात करें तो पलड़ा पूरी तरीके से ऑरेंज आर्मी की ओर झुका है. इस टीम ने ग्रुप स्टेज पर खेले दोनों मुकाबले में दिल्ली को शिकस्त दी है. और अब एक और आखिरी बार उसे हराने को बेताब भी है. हालांकि, अगर दिल्ली ने आज का दंगल जीता तो फिर वो एक ही झटके में ग्रुप स्टेज पर मिली दोनों हार का हिसाब सूद समेत ले लेगा.
टॉस होगा बड़ा फैक्टर
अबु धाबी में टॉस एक बडा फैक्टर होगा. क्योंकि, यहां खेले पिछले 9 मुकाबलों में 8 में विजय उस टीम को मिली है, जिसने रन चेज किया है. मतलब टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. अबुधाबी में ही खेले एलिमिनेटर मुकाबले में भी SRH ने रन चेज करते हुए ही RCB का सपना तोड़ा था और सिक्के की उछाल का साथ मिला तो आज वो दिल्ली के खिलाफ भी वही दांव खेल सकती है.
कहां देख सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दूसरे क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग:
- कहां खेला जा रहा है मैच?
दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला अबु धाबी में खेला जा रहा है.
- किस समय शुरु होगा मैच?
आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
- कहां देख सकते हैं लाइव कवरेज?
मैच को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD पर देख सकते हैं.