
25 मई 2013 में हुए झीरम घाटी हत्या कांड के शहीदों को उनके शहादत दिवस पर कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मेन चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया । इस दौरान झीरम घाटी शहीद अमर रहे के नारे भी लगाए गए । 2013 को बस्तर जिले की झीरम घाटी में हुए देश के दूसरे सबसे बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया गया था । 25 मई 2023 को झीरम घाटी कांड के पूरे 10 साल हो जाएंगे। (candle lit memorial)