
रायपुर: इस साल राज वर्मा ने छॉलीवूड से जुडी दो दो बड़ी घोषणाएं की है पहला तो 12 साल बाद वापस आकर बड़े कास्ट के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म “ दूल्हा राजा “ का निर्माण किया जिसमे अभिनय के साथ साथ कहानी और निर्देशन का काम सम्हाला और दूसरा 4 सालों से बंद पड़े “ चंद्रा सिनेमा “ को अपने वितरक साथियों के साथ मिलकर स्टार्ट करके वहां छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाया और अब तीसरा धमाका कर दिया है और वह है अब तक की सबसे बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी और हिंदी में बन रही फिल्म बी ए फाइनल ईयर के प्रोडूसर बन कर , अब राज वर्मा इस फिल्म को प्रस्तुत करेंगे ज्ञात हो की राज वर्मा ने इसके पूर्व तरी हरी ना ना और मनमोहनी फिल्म का निर्माण किया है और आगामी उनकी फिल्म “ दूल्हा राजा “ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार भी है और दर्शकों के प्रति उनका अपनापन भी काबिले तारीफ है (Final Year’s Final Producer)
इसके पूर्व भी “ मनमोहिनी “ फिल्म को राज वर्मा ने ऐसे ही सपोर्ट किया था. फिल्म के निर्माताओं को एक ऐसे सख्श की जरुरत थी जो न केवल फिल्म को साथ मिलकर कम्पलीट करा पाए बल्कि फिल्म को रिलीज़ भी करा ले जिसे राज वर्मा ने बखूबी अंजाम दिया अब राज वर्मा के बी ए फाइनल ईयर के साथ जुड़ने से ये तो तय हो गया है की दो शेडूल शूटिंग पूरा कर चुके फिल्म बी ए फाइनल ईयर की अंतिम सेडुल बहुत जल्द लगेगी और फिल्म जल्द आप सभी को परदे पर देखने मिलेगी
राज वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इस फिल्म में निर्माण से सम्बंधित किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप उनके द्वारा नहीं किया जायेगा , फिल्म के निर्देशक प्रणव झा अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से ही फिल्म का निर्माण करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे , वे केवल मदद के तौर पर फिल्म के निर्माण को पूर्ण करने में फिल्म के निर्देशक प्रणव झा , फिल्म के निर्माता बलराम साहू के साथ खड़े हैं ,जल्द दर्शक जल्द फ़िल्म का मज़ा सिनेमाघरों में ले पायेंगे । (Final Year’s Final Producer)