
नाभा। पंजाब में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नशा तस्करों के कारोबार के चलते पंजाब के युवा नशे की लत में बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं। कई युवा तो इस नशे की ओवरडोज के चलते अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं। तो कोई ऐसे ही नशे की हालत में बेसूध होकर घूम रहे हैं। (Video of middle street viral)
अभी हाल ही में एक और ताजा मामला पंजाब के नाभा का सामने आया है जहां पर एक युवक साइकिल पर सवार होकर बिना कपड़ों से मार्किट में घूम रहा था।मौजूदा लोगों की माने तो नौजवान नशे की हालत में इस कदर चूर था की वह अपना नाम भी तीन बार बदल बदल कर बता रहा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सरकार को इस पर लगाम लगाने को कहा।
बीते दिनों एक और मामला सामने आया था, जहां एक युवक नशे की हालत में गंदे नाले में गिरते देखा गया था जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे गंदे नाले से खींचकर साफ किया और उसे उसके घर पहुंचाया। (Video of middle street viral)