
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में बलारपुर गेट पर शुक्रवार को हुए संघर्ष की एक और तस्वीर वायरल वीडियो में सामने आई है। इस वीडियो में पार्क कर्मचारी बाबा को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं जिस समय कर्मचारी बाबा को पीट रहे हैं तब पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है। वीडियो में महिला रेंजर भी जमकर गुस्सा निकालती देख रही है। (Baba ki pitai ka video)
आपको बता दें कि माधव नेशनल पार्क में पिछले 2 माह पूर्व तीन बाघों को छोड़ा गया है। जिस वजह से पार्क प्रबंधन ने आमजन को पार्क में प्रवेश करने से रोक लगा दी है, जिसके चलते बलारपुर गांव के ग्रामीणों और नेशनल पार्क कर्मचारियों में विवाद की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मंदिर तक दर्शन करने की परमिशन दी जाए वहीं पार्क प्रबंधन ने ग्रामीणों को मंदिर पर दर्शन करने की रोक लगा दी है।
हालांकि यह विवाद शिवपुरी विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे तक पहुंच गया है और उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि अन्य कई नेशनल पार्कों में प्राचीन मंदिर स्थित हैं, वहां भी दर्शन करने भक्त जाते हैं उस प्रोटोकॉल को शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में भी लागू किया जाए, बावजूद इसके ग्रामीणों और नेशनल पार्क कर्मचारियों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। (Baba ki pitai ka video)