
भोपाल: बीते दिनों घोषित हुए एमपी बोर्ड परीक्षाओं 10वीं-12वीं के रिजल्ट में फेल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा खबर है। सरकार बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका दे रही है। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) की रुक जाना नहीं योजना के जरिए इन बच्चों को पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है। इसकी परीक्षा 4 जून से शुरु होगी और इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई है। (one more chance to pass)
पास होने का एक और मौका
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) की रुक जाना नहीं योजना के जरिए 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई है।ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी हुआ टाइम टेबिल
योजना के तहत होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक 10वीं की परीक्षा 4 जून से शुरू होकर 17 जून को खत्म होगी जबकि 12वीं की परीक्षा 7 जून से शुरू होकर 27 जून को खत्म होगी। बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल में 29 अप्रैल को जारी हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम में 4.75 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं।(one more chance to pass)
यह वीनर्स नकली दांतों से 300 गुना बेहतर है! और कीमत बहुत सस्ती है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
– वेबसाइट पर दिए गए ‘रुक जाना नहीं योजना’ के रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
– यहां एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
– फॉर्म के साथ सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।