छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG BREAKING: चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान!

बलौदाबाजार। कुछ दिनों बारिश और सुहाना मौसम होने के बाद अब एक बार फिर गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ते तापमान ने न केवल लोगों को बल्कि गाड़ियों को भी झुलासाना शुरू कर दिया है। गर्मी के मौसम आते ही तेज धूप की वजह से गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिलती है। ऐसा ही ताजा मामला बालौदाबाजार जिले से सामने आया है। जहां चलती वाहन में भीषण आग लग गई। ( fire broke out in a moving vehicle)
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने वाहन पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना जिला मुख्यालय की है ( fire broke out in a moving vehicle)