छत्तीसगढ़

24 घंटे का ब्लॉक,आज रायपुर स्टेशन में ट्रेने नहीं आएंगी

रायपुर. ट्रेन से आज रायपुर आने वाले यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों की इंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। यहां से गुजरने वाली 29 ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जाएगा। यात्री वहीं उतरेंगे और जिन्हें ट्रेन पकड़नी होगी, वे वहीं से सवार होंगे। उरकुरा का स्टेशन सब स्टेशन के तौर पर भी विकसित नहीं हो सका है।

स्टेशन पर शेड तो दूर की बात है पीने के पानी और बैठने तक की सुविधा नहीं है। प्लेटफार्म की लंबाई इतनी कम है कि यात्री ट्रेन की आधी बोगियां भी बड़ी मुश्किल से उसके दायरे में आएंगी। रेलवे अधिकारियों ने उरकुरा स्टेशन का सर्वे करने के बाद ट्रेन को दो बार रोकने का निर्णय लिया है। इंजन सहित आधी बोगियां पहले प्लेटफार्म पर रुकेंगी, इतनी बोगियों के यात्रियों के उतरने-चढ़ने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाकर आधी बोगियों को प्लेटफार्म पर लाया जाएगा, ताकि बाकी यात्री उतर-चढ़ सकें।

ट्रेन को दो बार रोकने के लिए हर गाड़ी का स्टॉपेज 2 मिनट से बढ़ाकर 5 से 7 मिनट तक किया जाएगा। इससे सभी यात्री चढ़-उतर सकेंगे। उरकुरा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज देने से सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को होगी, जिनकी ट्रेन लेट होगी और उन्हें उरकुरा स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करना पड़ेगा। आज सुबह से ही उरकुरा स्टेशन पर 40 बसें उपलब्ध रहेंगी। इन बसों से यात्रियों को रायपुर स्टेशन लाकर छोड़ा जाएगा।

इसके अलावा 20 कुली, तीन शिफ्ट में 8-8 सफाई कर्मचारी, व्हील चेयर, खाने-पीने के लिए 8 स्टॉल एक दिन के लिए अस्थायी तौर पर लगाए गए है । स्टेशन पर यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए प्रत्येक ट्रेन में 6-7 टीटीई की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।

सुबह 9 बजे से मेगा ब्लॉक

रेलवे आज सुबह 9 बजे से कल सुबह 9 बजे तक मेगा ब्लॉक लेगा। ब्लॉक के कारण 24 घंटे तक स्टेशन पर एक भी गाड़ी नहीं आएगी। ब्लॉक के कारण रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द किया है। 8 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी। 29 एक्सप्रेस ट्रेनों काे उरकुरा स्टेशन पर रोका जाएगा।

ये ट्रेनें उरकुरा स्टेशन से चलेंगी

भोपाल-दुर्ग अमरकंटक, हावड़ा-मुंबई मेल, कोरबा-अमृतसर, हावड़ा-मुंबई, बिलासपुर-तिरुनेलवेली, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी, पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि, दरभंगा-सिकंदराबाद, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस,सूरत-पूरी एक्सप्रेस, कुर्ला- कामाख्या, इंदौर-पूरी, दुर्ग – निज़ामुद्दीन, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-हटिया स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को उरकुरा में रोका जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button