देश

CG NEWS: प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में मनाया गया पढ़ई तिहार…

राजिम प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में शासन की मंशा अनुसार अंगना मा शिक्षा 3.0 पढ़ाई तिहार बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मार्ट माता अगेश्वरी साहू अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच विजय कंडरा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजराम साहू ने कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना से किया कार्यक्रम का संचालन खोमन सिन्हा ने किया स्मार्ट मातेश्वरी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा है यह तिहार बहुत ही सुंदर है जो बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए कारगर साबित होगा इससे महिलाओं को भी साला की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है साथ ही स्कूल से अपनापन का एहसास भी हुआ है यह त्यौहार प्रतिवर्ष होना प्रस्तावित हुआ है जो बहुत ही प्रशंसनीय है इससे पूरे शाला परिवार का विकास निश्चित है सरपंच डीके साहू ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने यह त्यौहार मनाने के लिए आदेशित किया है (Padhai Tihar was celebrated in primary school Sirri Khurd)

READ MORE: CG NEWS: मुख्यमंत्री श्री बघेल 24 अप्रैल को ट्रिपल आईटी और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल…

निश्चित रूप से इसका प्रभाव पूरे साला परिवार पर पड़ेगा और बच्चे ग्रीष्मा अवकाश में भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहेंगे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान विजय केंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी प्रकार से छोटा छोटा कार्यक्रम बच्चों के मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं उनमें नई उमंग ऊर्जा का संचार होता है और पढ़ने के ललक उत्पन्न होते हैं इसलिए इस प्रकार का कार्यक्रम साला परिवार के द्वारा आयोजित होना चाहिए जिससे बालकों में भी उत्साह बना रहता है स्कूल से लगाओ जुड़ाव रहता है और यह त्यौहार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखना कुछ दिन पश्चात क्रिश्मा अवकाश होना है जिसमें बच्चे केवल खेलकूद तक ही सीमित हो जाते हैं उनको हमारी माताएं अपने दैनिक क्रियाकलाप में होने वाले कार्य के साथ उनको शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे अगला उद्बोधन में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू जी ने कहा कि बच्चा मिट्टी के समान होता है उसे जिस प्रकार में डाला जाए वह उसी आकार पर ढल जाता है उनके शिक्षा में विकास के लिए हमको बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए स्मार्ट माता राजेश्वरी साहू ने कहा कि हम सब माताओं को इस अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम में जोड़ा गया है तो निश्चित ही हम भी शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे जिससे हमारे पूरे गांव के बच्चों को हम अपने हिसाब से विश्व अवकाश में पड़ा सकेंगे द्रोपति साहू ने कहा कि हम सब्जी के माध्यम से खेल के माध्यम से बच्चों को अपने घर में पूरे ग्रीष्मावकाश में पढ़ाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया (Padhai Tihar was celebrated in primary school Sirri Khurd)

READ MORE: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बर्फबारी के बावजूद आज 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे, 20 क्विंटल फूलों से सजाया…

साथ ही लोकेश्वरी साहू ने अपने मधुर गीत के माध्यम से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया उन्होंने अपने मधुर आवाज से बहुत ही सारगर्भित गीत प्रस्तुत की जिससे सभी बच्चे भावविभोर हो गए शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मनाया जा रहा यह पढ़ई त्यौहार ग्रीष्मा अवकाश में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस कार्यक्रम से गांव के सभी माताओं को पूर्ण सम्मान मिला है साला परिवार के साथ माताओं का आदमी जुड़ा हुआ है जिससे निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में हमारे बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने में महती भूमिका निभाएगी समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन शाला के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने किया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा खोमन सिन्हा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में रागेश्वरी साहू द्रोपति साहू लोकेश्वरी साहू ज्योति वर्मा तारिणी वर्मा रामेश्वरी सोनी श्रीमंत साहू संकी साहू सोनिया निर्मलकर मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद टिकेशसाहू विजय कंडरा तेजराम साहू कमलेश साहू ढाल सिंह वर्मा चुमेश वर्मा गणेश साहू परदेसी निषाद थान सिंह साहू हुलसिया निर्मलकर पूर्णिमा सेन अंजू मतवाले कुमुद साहू वीरेंद्र पवार घनश्याम कंवर लीलाराम मतावले खोमन सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button