छत्तीसगढ़

CG NEWS: शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में मनाया गया पढई तिहार…

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद डी एस चौहान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर के निर्देशन में आज पूरे गरियाबंद जिला के प्राथमिक विद्यालयों में अंगना म शिक्षा3.0 के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया इसी कड़ी में विकास खण्ड फिंगेश्वर के शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में भी आज 25 अप्रैल को प्रातः विद्यालय के सभागार में अंगना म शिक्षा 3.0कार्यक्रम के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया । (Padhai Tihar was celebrated in Government Primary School Bhendri)

read more: CG NEWS: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सीएम और पद्मश्री उषा बारले को दी मानद उपाधि,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने डॉक्टर …

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मोहन लाल साहू,अध्यक्षता शाला समिति अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव विशेष अतिथि वेदलता गोस्वामी, तोरण साहू एवं संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।एक्टिव मदर कम्युनिटी सदस्य के सम्बंध में जानकारी दिया गया ।कार्यक्रम में कक्षा पहिली में नव प्रवेश लेने वाले आगनबाड़ी के 25 चिन्हित बच्चे भी अपने माताओ के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या दायनी माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ । संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा पढई तिहार अगना म शिक्षा3.0की विस्तार जानकारी प्रदान कर ग्रीष्म अवकाश में माताओ द्वारा घर में अपने बच्चों को खेल खेल में विभिन्न सब्जी,भिंडी,आलू,टमाटर, मिर्च आदि के माध्यम से अध्ययन अध्यापन को रोचक एवं रूचि पूर्ण बनाकर बच्चों में शीघ्र सीखने की गतिविधि बताकर बच्चों में सीखने ललक पैदा कैसे कर सकते है उसे विस्तार पूर्वक बताया गया।

विभिन्न गतिविधियों को माताओ के समक्ष दिखाया गया ।अंगना म शिक्षा के तहत समय समय पर माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, शिक्षा के महत्व के साथ कोरोना से बचाव एवं गर्मी को ध्यान में रखकर विभिन्न सावधानियों से अवगत गया।उपस्थित माताओ को अंगना म शिक्षा के महत्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह घर मे भी बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखा सकता है ।कार्यक्रम उपस्थित माता तामेश्वरी ध्रुव,उर्मिला साहू के माध्यम से उनके बच्चों के गतिविधि करवा कर समझाया गया।शासन द्वारा एफ एल एन के तहत प्राप्त विभिन्न खिलौनों को प्रदर्शित कर दिखाया गया।कार्यक्रम में माताओ की उत्साह जनक उपस्थिति रही।सरपंच मोहनलाल साहू शासन के इस योजना का खुभ प्रसंशा कर अपने गांव के हर बच्चे तक पहुचाने उपस्थित माताओं को आह्वान किया।संकुल समन्वयक दुलेश्वरर सिन्हा शासन के विभिन्न योजनाओं का जानकारी प्रदानकर ग्राम के माताओ द्वारा शिक्षा के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम को पालक तोरण साहू,वेदलता गोस्वामी ने भी सम्बोधित किया। (Padhai Tihar was celebrated in Government Primary School Bhendri)

read more: PM ने केरल की पहली वंदे-भारत को हरी झंडी दिखाई,देश के पहले वाटर मेट्रो और डिजिटल साइंस पार्क का उद्घाटन किया…

कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा किया गया।कार्यक्रम की गरिमा बनाये रखने अपना अमूल्य योगदान देने वालो में शिक्षक लाल जी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू,सरपंच मोहनलाल साहू,अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव आँगन बाड़ी कार्यकर्ता टामिन साहू,रेखा साहू,बोधेश्वरी ध्रुव पालकगण तोरण साहू,थनेश साहू,कुलदीप यादव,मेहतरु सेन ,पूर्णिमा साहू,नेमिन ध्रुव,रेखा ,भावना,दुर्गेश्वरी, सुमरित,महेश्वरी, त्रिवेणी सेन,कलिन्द्री साहू,अनुसुइया साहू,,ईश्वरी,निर्मला, अहेलिया बाई, चंपेश्वरी,तामेश्वरी ,गोदावरी, तारणी, रूपा साहू,माधुरी बाई, पोमेश्वरी, केंवरा साहू सहित अन्य माताए उपस्थित रहे।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button