18 अप्रैल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के जवानों, पोमकेन गट्टा (जनवरी) के पोस्ट पार्टी कर्मियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मौजा हचबोदी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। पुलिस सहायता केंद्र गट्टा (जनवरी) क्षेत्र से इसे गिरफ्तार किया गया। वह 2015 से गट्टा दलम से जुड़े थे और सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। 28 अप्रैल 2022 को वह नक्सल दलम छोड़कर घर से ही नक्सल विरोधी गतिविधियां कर रहा था।
उस पर पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला करने, आगजनी करने, पुलिसकर्मियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने, डकैती आदि जैसे 23 संगीन अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। इसमें 12 मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 हत्याएं, 2 आगजनी और 1 डकैती शामिल है। उन्होंने धुलेपल्ली 2020, कोडूर-2020, टेकामेट्टा-2021, गोरगुट्टा-2021, गुंडरवाही एम्बुश-2020 में भाग लिया। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों से अपील की है कि वे नक्सलवाद की हिंसक चाट छोड़ दें और आत्मसमर्पण कर सम्मानित जीवन व्यतीत करें।
खबरें और भी…
- रायगढ़ में 8 होटलों पर 65 हजार का जुर्माना, चिकन बनाने पर कार्रवाई…
- छग कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सियासत गर्म ,चरणदास महंत से Bhupesh बघेल नाराज, नेतृत्व सौंपना हाईकमान का अधिकार…
- टीएस सिंहदेव के नेतृत्व व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…
- Raipur News: रायपुर पुलिस ने चाकूबाजों की इकट्ठे क्लास, उठक-बैठक कराकर शांति बनाए रखने की दी चेतावनी…
- CG Election: Congress का घोषणापत्र जारी: ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था…