छत्तीसगढ़

शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने 20 अप्रैल से होगी ट्रेनिंग,पढ़िए पूरी खबर

राज्य के महासमुंद जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 20 अप्रैल से एक कैंप चलाएगा। इसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इसमें इलेक्ट्शिियन, सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल, दोपहिया वाहन की रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण वैसे तो आगामी माह में शुरू होगा।

Bank of Baroda Rural Self Employment Training
इसके प्रशिक्षण के लिए किससे संपर्क किया जाएगा।

इसकी जानकारी हमें बैंक के निदेशक

संजीव प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि

बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान

पहुंच कर इच्छुक अभ्यर्थी, बताए गए

लोगों से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रशिक्षण संस्थान के दूरभाष क्रमांक 07723- 299155,

कमलेश पटेल के मोबाइल नंबर 79997 00673

तथा प्रतीक गुप्ता के मोबाइल नंबर 9340281974

पर कार्यालयीन समय पर संपर्क साध सकते हैं। प्रशिक्षण मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों को बैंक लोन दिलाने में पूरा सहयोग किया जाता है। बेरोजगारों को कंप्यूटर और डीटीपी प्रशिक्षण संजीव प्रकाश ने आगे बताया कि संस्थान की ओर से कंप्यूटर का 45 दिवसीय प्रशिक्षण अभी भी जारी है ।

इसमें कुल 32 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। इनको डीटीपी, कोरल ड्रा, पेजमेकर, फोटोशॉप और एमएस ऑफिस के अलावा तमाम और भी दूसरे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी का प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद इनको भी बैंक लोन दिलाया जाएगा। कोशिश यही है कि ये प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।

ख़बरें और भी…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button