इंडियन टैलेंट एग्जाम में रश्मि दीवान ने मारी बाजी

छुरा:- छुरा नगर का एक मात्र सीबीएसई स्कूल -सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कुमारी रश्मि दीवान ने स्टेट लेवल पर 6वाँ रैंक लाकर पुरे छत्तीसगढ़ में अपना नाम रौशन किया। संस्था से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 3री में अध्ययनरत कुमारी रश्मि दीवान ने इंडियन टैलेंट एग्जाम 2022 में मैथ्स सब्जेक्ट में 6वां रैंक प्राप्त किया है जिस पर उसे 700 रूपये की स्कालरशिप और मैडल दिया जायेगा। इसी क्रम में कुमारी लिव्यांसा चंद्राकर को इंग्लिश सब्जेक्ट में स्टेट लेवल पर 14वॉ रैंक मिला और मिनाक्षी सिन्हा कक्षा- 7 वी,को जनरल नॉलेज में 17वॉ स्थान मिला है इन दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक्ससिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। आपको विदित हो की प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड मुंबई की ओर से ली जाती है जिसमे अलग -अलग विषय होते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा दो चरणों में हुई जिसमे रश्मि दीवान स्टेट लेवल पर 6वॉ, लिव्यांसा चंद्राकर को 14 वॉ और मिनाक्षी सिन्हा को 17वॉ स्थान मिला है।
प्राचार्य बिंदु जार्ज जेकब ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड की ओर से अभी परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है। उनका मेडल और प्रशस्ति पत्र आने पर वितरित किया जायेगा। उपर्युक्त तीनों विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि संस्था की ओर से ढेर सारी बधाई। संस्था प्रबंधक शैजू जार्ज जेकब ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य और उनकी उपलब्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया तो विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन एवम समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओ को इसका श्रेय दिया है l शैक्षिक निर्देशक सुमंत आचार्य, प्राचार्या बिंदु जॉर्ज जैकब और समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी शुभकामनायें और बधाइयाँ दिया दी है और सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक एक्साम में सफलता असफलता का विचार किये बिना सभी एग्जाम में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
खबरे और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी