
उत्तराखंड के इस शहर में एक ऐसा मामला है कि पुलिस भी हैरान रह गई। पंजाब, चंड़ीगढ़ सहित अन्य राज्यों से लड़कियों को उत्तराखंड के इस शहर में लाया गया। रिजॉर्ट में डांस के नाम पर लाईं गईं 15 लड़कियों को जबरन कॉल गर्ल बनाने का भी आरोप है।पुलिस ने 15 लड़कियों को छुड़वाया है। रिजॉर्ट में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि पूरे गैंग का मास्ट माइंड और रिजॉर्ट संचालक फरार हो गए।
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने होर्रावाला स्थित एक रिजॉर्ट में छापेमारी कर देह व्यापार का धंधा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर 15 पीडित युवतियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। मौके पर आरोपियों से पुलिस ने 573 ग्राम चरस बरामद की। मौके से मास्टर माइंड व रिजॉर्ट संचालक फरार होने में कामयाब रहा।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने देह व्यापार व एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी रिजॉर्ट संचालक और रिजॉर्ट में डांस के नाम पर महिलाओं को लाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर गठित सहसपुर पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर थाना क्षेत्र के होर्रावाला तिलवार्डी मार्ग पर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की। देर रात छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने रिजॉर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजाद नगर हिसार हरियाणा को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरो से 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ बरामद की। पूछताछ में युवतियों ने पुलिस को बताया कि संजय नाम का व्यक्ति उनके ग्रुप को यहां डांस करने के लिए लेकर आता है। तथा यहां दबाव बनाकर उनसे गलत काम भी कराता है।
खबरे और भी…
- बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?
- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…
- कपासदा गांव में संकट का साया: आंखों में जलन, सांसों में धुआं, जिम्मेदार कौन?