मुंबई मिथलेश निषाद :- फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ में सुपरस्टार महेशबाबू दो अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। ‘सरकारु वारी पाटा’ जो एक मास एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। जिसे परशुराम ने स्टोरी लिखा एवम डायरेक्ट किया है और महेश बाबू, गोपीचंद अचंता, वाई॰ नवीन, वाई॰ रवि शंकर, राम अचंता ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक एस थमन ने दिया है। इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजीट पहली बार कीर्ति सुरेश नजर आएंगी । इसके साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर और विद्या बालन भी मुख्य भूमिकाओं नजर आयेंगे। फिल्म के मेकर्स योजना बना रहे हैं कि उनमें से एक लुक पोकिरी फिल्म का होगा ।
पोकिरी 2006 एक हिट तेलुगु फिल्म है जिसका निर्देशन, लेखन और निर्माण पुरी जगन्नाध ने किया है। महेश बाबू ने मुख्य भूमिका निभायी है और एलेना डि’क्रूज़, प्रकाश राज, सयाजी शिंदे एवं आशीष विद्यार्थी ने सहायक भूमिकाएं अदा की हैं। फिल्म 28 अप्रैल 2006 को प्रदर्शित की गई थी। 2007 में इस तेलुगु फिल्म का पोक्किरी के रूप में तमिल में, 2009 में वान्टेड के नाम से हिंदी में और 2010 में पोरकी के रूप में कन्नड़ में पुनर्निर्माण किया गया था।
हालांकि दूसरा लुक कौन सा होगा ये अभी तक सामने नहीं आया है।