छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG Breaking: रायपुर का ऑक्सीज़ोन गार्डर बना “आशिकी-जोन”, खुलेआम किस करते दिखे कपल
रायपुर राजधानी की महत्वकांछी योजना ऑक्सीज़ोन इन दिनों “आशिकी-जोन” बनती नज़र आ रही है। ऑक्सीजोन बनाने का मुख्य उद्देश्य वह स्थान देना था जिससे लोगो को शुद्ध वातावरण मिल सके तथा बच्चो से लेकर बुज़ुर्गो तक उसका फायदा उठा सके , लेकिन ऑक्सीजोन में कुछ लड़के लड़की के जोड़े असहजता ला रहे है।
Raipur’s oxygen guard: गौरतलब हो की ऐसे जोड़े खुलेआम अश्लील हरकते करते हुए पाए जा रहे है और प्रशासनिक स्तर पर कोई कारवाही नहीं होना समझ से परे है, कही ऐसा ना हो की ऑक्सीजोन के नाम को जल्द “आशिकी-जोन” घोषित करना पड़ जाये…?
- पुलिस को यह देखना होगा कि समाज के परिवेश के हिसाब से कपल या फिर किसी और की हरकत अश्लीलता के दायरे में आता है या नहीं। अगर सार्वजनिक जगह पर कोई अश्लीलता करता है और अपनी हदें पार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि जगह के हिसाब से अश्लीलता की परिभाषा तय होती है।
- अगर किसी छोटे शहर अथवा गांव में कपल बांहों में बांहें डालकर चलते हैं या फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं तो लोगों को इससे आपत्ति हो सकती है लेकिन वहीं मेट्रो सीटी या गोवा आदि इलाके में अगर कपल एक दूसरे को हग करते हैं तो वह अश्लीलता के दायरे से बाहर है।
- जानकार बताते हैं कि सार्वजनिक और प्राइवेट जगहों में किए जाने वाले किसी भी हरकत के लिए एक सीमा रेखा खिंचनी होगी।
हो सकती है शिकायत
- अगर सार्वजनिक जगह पर कोई अश्लीलता करता है या फिर हदें पार करता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है।
- अगर पार्क में कपल कुछ ऐसी हरकत करें जो अश्लील हो तो पार्क में बैठे अन्य लोग इसके लिए आपत्ति उठाते हुए पुलिस से शिकायत कर सकते हैं।
- ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा-294 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 3 महीने तक कैद की सजा का प्रावधान है। Raipur’s oxygen guard
खबरें और भी…
- एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार से निकला अजगर…
- अंबिकापुर में बीती रात ठंड से एक शख्स की मौत, दुकान के सामने मिली लाश…
- पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्यवाही, 6 जुआरियों को दबोचा…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर को विकास कार्यों देंगे बड़ी सुविधाएं…
- यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! नर्मदा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन रद्द,यहां देखें लिस्ट…