केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की, अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा
केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है. BSF की भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा. इतना ही नहीं उन्हें बीएसएफ की भर्ती के दौरान उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ में अग्निवीरों के लिए आरक्षण से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले बैच के Ex-अग्निवीरों को बीएसएफ की भर्ती के दौरान उम्र सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी. फिर इसके बाद वाले बैच के Ex-अग्निवीरों को उम्र सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी.
See Also: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी! चुनाव से पहले लिया जाएगा बड़ा फैसला मंत्री कवासी लखमा ने कही ये बात…
क्या है अग्निपथ स्कीम?
Agniveers will get 10% reservation: जान लें कि केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ स्कीम शुरू की थी. इसके तहत सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए नियम तय किए गए हैं. अग्निपथ स्कीम के तहत, सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा आवेदन करने के पात्र हैं. उन्हें 4 साल के लिए सशस्त्र बलों में रिक्रूट किया जाएगा. 4 साल के बाद इनमें से 25 फीसदी को सशस्त्र बलों में ही नौकरी दी जाएगी.
See Also:गरियाबंद: स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रिक्त पदों पर अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
योजना को लेकर क्यों हुए थे प्रदर्शन?
गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने साल 2022 के लिए रिक्रूटमेंट की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाकर 23 साल कर दी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और केंद्र सरकार के वकील हरीश वैद्यनाथन ने बताया कि अग्निपथ स्कीम सशस्त्र बलों के लिए रिक्रूटमेंट में सबसे बड़े पॉलिसी चेंज में से एक है.
कोर्ट ने बताई राष्ट्र हित की योजना
Agniveers will get 10% reservation: बता दें कि हाल ही में अग्निपथ स्कीम को दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रहित की स्कीम बताया था और इसे अदालत में चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा था कि इसमें हस्तक्षेप करने का कोई कारण नजर नहीं आता है.
खबरें और भी…
- महाराष्ट्र और झारखंड विस चुनाव को लेकर सीएम साय आश्वस्त, मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा…
- रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या फैली सनसनी…
- नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने सड़क पर मचाया बवाल फिर हुवा वीडियो वायरल…
- ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों में मचा हड़कंप, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर…
- Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया वोट