एजुकेशनछत्तीसगढ़मनोरंजनहेल्थ

CG NEWS: त्रिपुरा और नागालैंड का फार्मूला छत्तीसगढ़ में भी आजमाएगी भाजपा …

त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा ने जिस फार्मूले से फिर विजय पाई, वहीं फार्मूला छत्तीसगढ़ में भी आजमाया जाएगा। भाजपा ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों भाजपा के तीन काम जीत का मूल मंत्र साबित हुए। पहला हर विधानसभा की अलग स्ट्रेटजी, दूसरा बूथ सशक्तिकरण और तीसरा लाभार्थी संपर्क। बता दें कि ये तीनों काम भाजपा छत्तीसगढ़ में शुरू कर चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का कहना है कि नागालैंड और त्रिपुरा दोनों राज्य आदिवासी बाहुल्य हैं। छत्तीसगढ़ भी आदिवासी बाहुल्य राज्य है, इसलिए वहां आजमाई गई स्ट्रेटजी यहां भी काम आएगी। (BJP will try the formula of Tripura and Nagaland in Chhattisgarh)

REDA MORE: CG NEWS: महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, युवती ने अय्याश आशिक को कराया अरेस्ट…

छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुआ जीत के तीन मूल मंत्र पर काम
हर विधानसभा की अलग स्ट्रेटजी त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा के समीकरण को समझने के लिए बूथ, शक्तिकेंद्र, मोर्चा, प्रकोष्ठ, मंडल के सभी पदाधिकारियों की एक साथ बैठक ली गई। स्ट्रेटजी पर डिस्कशन किया गया। कहां कमजोर हैं, और कहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इन बिंदुओं पर फोकस किया गया। भाजपा यह काम छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभाओं में भी कर चुकी है। कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तहत हर विधानसभा के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रवास पर भेजा गया था। वरिष्ठ नेताओं ने वहां के कार्यकर्ताओं के घर खाना खाया। सामाजिक लोगों से मुलाकात की। हर वहां की स्ट्रेटजी तैयार की। (BJP will try the formula of Tripura and Nagaland in Chhattisgarh)

REDA MORE: हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे…चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे’ -सीएम भूपेश बघेल

बूथ सशक्तिकरण: जीते हुए दोनों राज्यों में भाजपा ने शुरू से ही बूथ सशक्तिकरण पर बहुत जोर दिया था। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बूथ की बैठक ली। एक-एक बूथ को मजबूत किया गया। साव का कहना है कि यह काम छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो चुका है। एक-एक बूथ को सशक्त करने के लिए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता बैठकें ले रहे हैं। बूथ की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है। हर बूथ सदस्य का मोबाइल नंबर अपडेट किया जा रहा है।

लाभार्थी संपर्क: केंद्र की योजनाओं का लाभ जिन्हें मिला है, उनसे संपर्क किया गया। उन्हें बताया गया कि केंद्र क्या-क्या योजनाएं चलाती है। यह अभियान छत्तीसगढ़ में भाजपा शुरू कर चुकी है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान पर और काम किया जाएगा। आदिवासी इलाकों पर अधिक जोर दिया जाएगा। यहां घर-घर जाकर केंद्र की योजनाओं को बताया जाएगा।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button