
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने आज बड़ी संख्या मे अपने समर्थको के साथ मिलकर बालोद एस डी एम शीतल बंसल से मुलाक़ात की और शहर के अंदर चल रहे अवैध प्लाटिंग के सबंध मे चर्चा कर ज्ञापन सौपा है, क्रांति सेना ने अपने ज्ञापन मे साफ तौर से कहा है की यदि शहर मे चल रहे अवैध प्लाटिंग के धंधो पर अंकुश शासन की ओर से नही लगाया गया तो फिर मजबूरन क्रांति सेना को ये बीड़ा उठाना होगा,और क्रांति सेना द्वारा शासन प्रशासन को इंगित किया है की वे अब उग्र आंदोलन की तैयारी मे जुट चुके है, उनका कहना है की पांडेपारा, शीतला मंदिर के पीछे, पांडेपारा से हीरापुर नदी रोड, बुढ़ापारा, कुंदरूपारा मुक्तिधाम से आगे, झलमला से पड़की भाट, बजरंगबली मंदिर के पीछे बघमारा बाईपास, आमापारा दारुभट्टी रोड, औराभाटा रोड गंजपारा, स्टेडियम के पीछे गंजपारा, रेलवे कालोनी, मुख्य मार्ग पाररास,जुगेरा, और हीरापुर तक हो रहे प्लाटिंग के अवैध कारोबार मे ना तो रेरा के नियमो का पालन हो रहा है (Chhattisgarh Kranti Sena’s challenge to the illegal plotting)
READ MORE: CG NEWS: बालोद जिले मे प्राकृतिक पेंट की हुयी शुरुवात स्वयं कलेक्टर ने अपने हाथों से की पोताई…

और नाही तो कालोनाइजर लाइसेंस का ख्याल रखा जा रहा है बल्कि उल्टा कुछ भृष्ट अधिकारी कर्मचारियों को इन अवैध कारोबारियों द्वारा मिलने वाले मोटी दक्षिणा के चलते सारे नियम कायदे ताक पर है, पुरे शहर मे कई मिडिया द्वारा भी इन गंभीर विषयों पर खबरों का प्रकाशन किया गया है किन्तु इन अवैध कारोबारियों के हौशले इतने बुलंद है की उन्हें ना मिडिया का भय है और ना ही प्रशासन और शांसन का, इनके ऊंचे हौसलों को देख कर लगता है, की इनकी राजनितिक रसुख और धनबल के आगे सब फीका है, रसूख और धनबल के दम पर खेल खेलने वालो के आगे प्रशासन भी बौना शाबित हो चला है, आये दिन धड़ल्ले से और बेखौफ़ होकर वे जमीन का सीना चिर कर उसके टुकड़े कर रहे है और अपने फायदे के लिए ना केवल शासन को चुना लगा रहे है बल्कि प्रकृति से भी खिलवाड़ किये जा रहे है जिसका दुष्परिणाम निकटतम भविष्य मे देखने को मिल सकता है, जिस वजह से क्रांति सेना ने इन अवैध कार्य करने वाले भू माफियाओ को और उनको साथ देने वाले उनके भृष्ट अधिकारियो कर्मचारियों को चेतावनी दी है की कही उन्हें उग्र आंदोलन की ओर रुख ना करना पड़े! (Chhattisgarh Kranti Sena’s challenge to the illegal plotting)
READ MORE: CG NEWS: शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ सुघ्घर पढ़वईया योजना का आकलन…