
कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित एआईसीसी के नेताओं ने उनकी अगवानी की. पीसीसी पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।